फॉलो करें

64वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा दारागाव में सैनिटेशन आइटम्स का वितरण एवं मानव चिकित्सा शिविर आयोजित

82 Views
64वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा दारागाव में सैनिटेशन आइटम्स का वितरण एवं मानव चिकित्सा शिविर आयोजित
बाक्सा :  64वीं वाहिनी बरामा (हावली) की बी0ओ0पी0 धारागाव के जिम्मेदारी क्षैत्र के अंतर्गत शांतिपुर गांव में कोविड-19 महामारी के लिए 70 सैनीटेशन किट, जिसमें डेटॉल सैनीटाइजर, डेटॉल हैंडवाश, डेटॉल साबुन तथा फेस मास्क इत्यादि गरीब और जरुरतमंद ग्रामीणों को वितरित किए गए। इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग व साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया तथा वाहिनी द्वारा मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत् जरूरतमंद ग्रामीणों को नि शुल्क दवाई वितरण किया गया। नंद किशोर टम्टा, कमाण्डेंट 64वीं वाहिनी ने बताया कि इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान 64वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सुरक्षा के साथ साथ बार्डर क्षेत्र में जरुरतमंदों के लिए हर सम्भव मदद के लिए प्रयासरत है। 182 ग्रामीणों का आज निशुल्क मेडिकल चैकअप करतें हुये निशुल्क दवा वितरण किया गया। जिसमें बुजुर्ग महिला, बच्चों तथा ग्रामीण शामिल थे। कोविड-19 के प्रति ग्रामीणों को जागरूक कर इस महामारी को खत्म करने के लिए सभी को योगदान करने का आव्हान किया गया तथा ग्रामीणों को निशुल्क पौधे वितरण करके संदेश दिया कि पेड़ों को बचाने से ही स्वच्छ आक्सीजन मिलेगा आज यहां पर 200 पौधें ग्रामीणों को वितरण किया गया
     श्री टम्टा, कमाण्डेंट ने बताया मास्क हमेशा व ठीक से लगाएं, भारत सरकार एवं असम सरकार द्वारा कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत् ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाये ,सोशल डिस्टैंसिंग का हर सम्भव पालन करें तथा समय-समय पर हाथ धोएं एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करने आह्वान किया तथा यह भी बताया कि 2021 का मंत्र सफाई भी, दवाई भी, कड़ाई भी, जीतेंगे कोरोना से लड़ाई भी उपरोक्त सभी बातों का पालन करने से ही हम कोरोना को खत्म करने में कामयाब होंगे
    इस अवसर पर नन्द किशोर टम्टा, कमाण्डेंट,  संदीप पूनिया, उप-कमाण्डेंट, प्रेम कुमार, सहायक- कमाण्डेंट तथा डॉ अनुप कुमार दास, रूरल हैल्थ भूटानकुटी, ग्राम बुढा के साथ-साथ गांव के लोग उपस्थित रहें ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल