48 Views
कोकराझार, 15 अप्रेल। कोकराझार जिले के फकीराग्राम शहर के बिपिएफ कार्यालय मे आज दिन के 11:00 बजे बिपिएफ के बिटिसी के 7 नंबर फकीराग्राम चुनाव प्रचार (स्ट्रेरिंग )कार्यालय का उद्घाटन 29 नंबर कोकराझार बिधानसभा समष्टि के बिधायक रबिराम नार्ज़री नें किया। इस दौरान बिपिएफ स्ट्रेरिंग समिति के कोनभेनर प्रादीप ब्राम्हो, फकीराग्राम स्टेरिंग समिति के अध्यक्ष डॉ राजउल करीम, बिटिसी के 7 नंबर फकीराग्राम ब्लॉक बिपिएफ समिति के अध्यक्ष इज़मूल हक सहित कई बिपिएफ के नेता ओर कर्मी उपस्थित थे। यहां एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा मे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा किया गया। इस सभा मे बिधायक रबिराम नार्ज़री नें कहा की आगमी लोकसभा चुनाव मे बिपिएफ उमीदवार खाम्प बारगोयारी की जीत तय है किउ की एक नंबर कोकराझार लोकसभा समष्टि के जनता बिपिएफ के साथ है।