85 Views
गुवाहाटी, 26 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य के सभी जिलों के जिला उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे हर घर में नल से पानी शीघ्रता पूर्वक पहुंचाने की दिशा में कार्य करें। शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जल जीवन मिशन को लेकर जिला उपायुक्तों के साथ की गई एक विशेष बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक-एक एडीसी को इस मिशन का कार्य पूरा करने के लिए विशेष जिम्मेदारी दें, ताकि काम शीघ्रता पूर्वक पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी चाय बागानों तथा गांवों में बिछाए गए पाइपलाइन के जरिए शीघ्र लोगों के घरों में पानी का पाइप लगवाएं। उन्होंने कहा जिला उपायुक्त वाटर सप्लाई प्लांट बैठाने के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से करें।
उन्होंने विद्युत विभाग को आदेश दिया कि वाटर सप्लाई प्लांट में बिजली का कनेक्शन देने में किसी भी प्रकार की देरी नहीं करें। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि एप्रूवल के अनुसार सभी जिलों में 200-200 वाटर टेस्टिंग लैब एक माह के अंदर स्थापित करें। मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन के तहत धन के आवंटन में किसी भी प्रकार की देरी नहीं करें।
उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत 22 लाख कनेक्शन लगाएं। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इससे संबंधित और भी कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय जल जीवन मिशन के प्रबंध निदेशक तथा केंद्रीय जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त सचिव भरत लाल, राज्य के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रंजीत कुमार दास, मुख्य सचिव जिष्णु बरुवा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव समीर कुमार सिन्हा, जल जीवन मिशन, असम के प्रबंध निदेशक आकाश दीप भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में शामिल थे।