फॉलो करें

गुवाहाटी विश्वविद्यालय मॉडल हाई स्कूल में सीबीसी गुवाहाटी द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

468 Views


गुवाहाटी, 1 जुलाई: सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC), क्षेत्रीय कार्यालय गुवाहाटी द्वारा आज गुवाहाटी विश्वविद्यालय मॉडल हाई स्कूल (अंग्रेज़ी माध्यम), जलुकबाड़ी में एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य विषय रहे — ‘एक पेड़ मां के नाम’, ‘स्वच्छता ही सेवा’ तथा ‘मिशन लाइफ (LiFE)’

इस अवसर पर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो, गुवाहाटी के सहायक निदेशक श्री प्रणब कुमार नाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मुन्नी डेका ने की। अन्य विशिष्ट अतिथियों में जलुकबाड़ी लेखिका समारोह समाज की अध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा गोस्वामी, सलाहकार सदस्य श्रीमती रीता शर्मा एवं श्रीमती गीतिका दास शामिल रहीं।

अपने संबोधन में श्री पी. के. नाथ ने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा सतत जीवनशैली और व्यवहार में बदलाव लाने के लिए कई जनकेंद्रित पहलें शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय संचार ब्यूरो समय-समय पर जनजागरूकता अभियान चलाकर विशेष रूप से युवाओं को ‘मिशन लाइफ’ जैसे अभियानों के प्रति जागरूक करता है, जिससे पर्यावरण के अनुकूल आदतें अपनाने और टिकाऊ जीवनशैली को बढ़ावा मिले।

अन्य वक्ताओं ने भी ‘स्वच्छता ही सेवा’, ‘नशा मुक्त भारत’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे विषयों पर प्रेरणादायक बातें रखीं और विद्यार्थियों को स्वच्छ, हरित और नशा मुक्त भारत निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के बीच दिन के विषयों पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर ने छात्रों को राष्ट्रहित में व्यक्तिगत योगदान देने की दिशा में प्रेरित किया और उन्हें स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग बनने का संदेश दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल