छापर: ज्ञानोद्यान महिला कॉलेज में आचार्य जैन मुनि जी का आगमन, संयमित जीवन का संदेश
छापर। नगर के एकमात्र संचालित महाविद्यालय ज्ञानोद्यान महिला कॉलेज में आज परम श्रद्धेय आचार्य जैन मुनि जी का आगमन हुआ। अपने प्रवचन में उन्होंने छात्राओं और उपस्थित जनसमूह को श्रेष्ठ आचरण, संयमित जीवन और नैतिक मूल्यों का मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर उन्होंने सबको अनु व्रत गीत भी गवाया।
कार्यक्रम में टीम ज्ञानोद्यान #क्रिएटिंग दिवास की निर्देशिका कविता शर्मा ने आचार्य श्री तथा उनके साथ पधारे सभी दिव्यजनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुनि श्री का मार्गदर्शन हम सभी के लिए अमूल्य धरोहर है और इससे छात्राओं को जीवन में श्रेष्ठ आदर्श अपनाने की प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर मीना जी दुधोरिया के विशेष योगदान को भी सराहा गया। कविता शर्मा ने कहा कि उनके प्रयासों के कारण ही यह आयोजन संभव हो पाया, जो न केवल आज बल्कि आने वाले कल के लिए भी एक बेहतर दिशा प्रदान करेगा।
अंत में टीम ज्ञानोद्यान ने परमपिता से प्रार्थना की कि सभी का जीवन मंगलमय हो और गुरुवर की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहे।
कार्यक्रम का समापन जयकारों के साथ हुआ – “जय जय ज्ञानोद्यान! जय जय भगवान!! जय जय हर इंसान!!!”





















