124 Views
गया जी, 25 सितंबर। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी को कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की प्रोग्राम आफिसर के रूप में नया दायित्व सौंपा गया है। दिनांक 24 सितंबर को एनएसएस स्थापना दिवस के शुभ दिन मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा निर्गत पत्र के आधार पर डॉ रश्मि को यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है। एमयू के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ पिंटू कुमार ने डॉ रश्मि को कॉलेज की एनएसएस इकाई की कमान सौंपते हुए हार्दिक खुशी जताई और कहा कि डॉ रश्मि की सक्रियता तथा कुशल नेतृत्व का लाभ एमयू की एनएसएस इकाई को भी मिलेगा। जीबीएम कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने डॉ रश्मि को एमयू द्वारा प्राप्त अप्वाइंटमेंट लेटर सौंपते हुए यह अपेक्षा जताई कि डॉ रश्मि के नेतृत्व में कॉलेज की एनएसएस इकाई अपनी पुरानी गरिमा को बरकरार रखते हुए सफलता के नये प्रतिमान गढ़ेगी। उन्होंने पुष्पगुच्छ प्रदान कर डॉ रश्मि का अभिनंदन किया।
वहीं डॉ रश्मि ने कहा कि वे छात्राओं के हितार्थ एनएसएस इकाई के कुशल संयोजन, संचालन, एवं समन्वयन हेतु अपनी ओर से यथासंभव प्रयत्न करेंगी। अधिक से अधिक छात्राओं को कॉलेज की एनएसएस इकाई से जोड़ने तथा निःस्वार्थ समाजसेवा में संलग्न करने हेतु अभियान चलाया जायेगा। ज्ञातव्य है कि डॉ रश्मि वर्तमान में कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी के रूप में भी निष्ठापूर्वक कार्य कर रहीं हैं, तथा वे कॉलेज की पूर्व एनसीसी सीटीओ भी रह चुकी हैं। मौके पर उपस्थित पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी, डॉ आशुतोश कुमार पांडेय, डॉ प्यारे मांझी, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, अजय कुमार ने भी डॉ रश्मि को बधाइयाँ दीं।





















