149 Views
बड़े ही हर्ष का विषय है कि आज महर्षि विद्या मन्दिर करीमगंज में 5 दिवसीय भावातीत ध्यान का दूसरा शिविर सम्पन्न हुआ जिससे 68 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें श्री जगदीश वावू खरे भावातीत ध्यान एवं सिद्धि शिक्षक, ने बच्चों को योग और ध्यान सिखाया, जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि इस युग में भावातीत ध्यान और योग प्रत्येक व्यक्ति के लिए अत्यन्त आवश्यक है, इसे दैनिक दिनचर्या में सम्मिलित करना बहुत जरुरी है, ध्यान से हमारी मानसिक क्षमता का पूर्ण विकास होता है,रोग मुक्त और सुन्दर स्वास्थ्य का निमार्ण होता है रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, स्मरण शक्ति बढ़ती है। कार्य शीलता में वृद्धि होती है। थकावट दूर होती है, आपसी सम्बन्धों में सुधार होता है, उत्तेजना, दुर्वलता और चिड़चिड़ापन दूर होता है। जीवन आनन्द मयी हो जाता है, इसे सीखने के लिए महर्षि विद्या मन्दिर में सम्पर्क करे हमारा उद्देश्य प्रशंसनीय है, हम प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सर्व समर्थता लाना चाहते है, रोग और कष्टो से दूर होकर अपन जीवन सुखमय बनाये।





















