फॉलो करें

अयोध्या में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर आयोजित

87 Views
अयोध्या, 28 सितंबर: अशोक सिंहल फाउंडेशन, विश्व हिंदू परिषद एवं भगवान महावीर विकलांग कल्याण सहायता समिति के संयुक्त तत्वधान में श्रद्धेय अशोक सिंहल जी की 99वीं जन्मजयंती के उपलक्ष्य में आज 28 सितंबर 2025 कारसेवक पुरम अयोध्या, में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर का दूसरा दिन रहा।
आज शिविर में माननीय न्यायधीश वेद प्रकाश महोदय जी एवं पूज्य महंत रामकुमार दास जी महाराज, सरपंच महंत हनुमानगढ़ी, अयोध्या का प्रवास हुआ और शिविर तथा श्रद्धेय अशोक सिंहल जी के बारे में उन्होंने अपने भाव प्रकट किए एवं शिविर के सफल आयोजन की शुभकामना प्रदान की।
शिविर के व्यवस्थापक मनोज तिवारी ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन जिन लोगों को फोन कर के बुलाया गया था एवं 15 लोग सीधे शिविर में  स्वयं पहुंचे उनको भी लाभ प्रदान किया गया आज कुल 55 कृत्रिम अंग, जिसमें हाथ पैर एवं कैलिपर सम्मिलित हैं , 16 बैसाखी तथा 120 लोगों की आंखों की जांच एवं रक्त की जांच की गई तथा चश्मे वितरित किए गए।
कल के लिए 55 लोगों को कॉल करके बुलाया गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल