फॉलो करें

‎हिंदीभाषी समन्वय मंच, शिलचर ने गरिमामय ढंग से मनाया कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह

630 Views
लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग को दी गई श्रद्धांजलि, नई कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन

‎शिलचर, 05 अक्टूबर। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदीभाषी समन्वय मंच, शिलचर द्वारा एक भव्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान प्रदान समारोह का आयोजन स्थानीय वूमेंस कॉलेज के सभागार में गरिमा एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदीप प्रज्वलन और शिवकुमार जी के स्वागत गीत से हुई। मंच के महासचिव दिलीप कुमार ने अपने प्रास्ताविक वक्तव्य में हिंदीभाषी समन्वय मंच के 16 वर्ष की यात्रा पर प्रकाश डालातथा संगठन के गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।

‎समारोह के मुख्य अतिथियों में चाय उद्योग के विशिष्ट व्यक्तित्व कमलेश सिंह, ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शास्त्री, समाजसेवी अवधेश कुमार सिंह, राजभाषा अधिकारी सुरेंद्र उपाध्याय, तथा मंच की अध्यक्षा श्रीमती फूलमती कलवार सम्मिलित हुए। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में हिंदी भाषा के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए देश और विदेश में हिंदी की बढ़ती स्वीकार्यता एवं उसकी अनिवार्यता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान हिंदी सेवा, समाज सेवा और राजभाषा अनुपालन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले तीन विभूतियों को सम्मानित किया गया।
‎स्वर्गीय छेदीलाल दुबे को मरणोपरांत हिंदी सेवा सम्मान प्रदान किया गया, जिसे उनके पुत्र ओमप्रकाश दुबे ने ग्रहण किया।
‎समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्रीमती नीरू शर्मा को सम्मानित किया गया।
राजभाषा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका के लिए दूरदर्शन शिलचर के वरिष्ठ अधिकारी चंदन घोष को राजभाषा अनुपालन सम्मान प्रदान किया गया।
‎कार्यक्रम का संचालन राजन कुंवर और जवाहरलाल पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।
‎कवि सम्मेलन का संचालन सुप्रसिद्ध कवि मनीष पांडेय ने किया, जिसमें आचार्य आनंद शास्त्री, श्रीमती डॉली शाह, अनूप पटवा, जयप्रकाश ग्वाला, मनीषा देव और मनीष पांडेय ने अपनी सशक्त एवं भावनात्मक कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवियों को उत्तरीय, डायरी, कलम और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कवियों और अतिथियों को बालार्क प्रकाशन की ओर से राजू वर्मा ने तथा राजन कुंवर ने पुस्तक भेंट किया।
‎कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न हुआ—
‎प्रथम सत्र की अध्यक्षता संतोष पटवा ने की,
‎जबकि द्वितीय सत्र की अध्यक्षता आचार्य आनंद शास्त्री ने संभाली।
‎मंचासीन अतिथियों तथा कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट व्यक्तियों को उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया, वहीं उपाध्यक्ष डॉ. रीता सिंह ने कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट किया।
‎पूरे आयोजन में साहित्य, संस्कृति और समाज के संगम की झलक दिखाई दी। शिलचर के साहित्य प्रेमियों ने इसे एक यादगार सांस्कृतिक संध्या बताया, जिसने हिंदीभाषी समाज के बीच एकता और समरसता का सुंदर संदेश दिया।
‎कार्यक्रम में समापन से पूर्व लोकप्रिय असमिया गायक जुबीन गर्ग के असामयिक निधन पर मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
‎नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्रीमती फूलमती कलवार, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रमा प्रसाद कोइरी, उपाध्यक्ष राम नारायण नोनिया, रूपनारायण राय व डॉक्टर रीता सिंह यादव, महासचिव दिलीप कुमार सहसचिव दीपक प्रजापति व श्याम सुंदर रविदास, कोषाध्यक्ष राजन कुंवर, संगठन मंत्री प्रमोद शाह, सह संगठन मंत्री राजू वर्मा, सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती सुनीता कोइरी, सह सांस्कृतिक मंत्री शिवकुमार, क्रीडा मंत्री किशन माला, प्रचार सचिव जवाहरलाल पांडेय, सह प्रचार सचिव चंद्रशेखर ग्वाला व रितेश नुनिया शामिल है।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में आएनाखाल चाय बागान के राजेंद्र पांडेय व सियाराम चौहान, शांतिलाल डागा, प्रमोद शर्मा, पंडित रामेश्वर शास्त्री, श्रीमती गीता पांडेय, श्रीमती उमा नूनिया, श्रीमती जनक नंदिनी नुनिया श्रीमती सीमा कुमार, श्रीमती सुतपा चक्रवर्ती, रामकुमार नुनिया, राहुल नुनिया आदि शामिल थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल