93 Views
दुमदुमा5 सितंबर :- भारत बर्ष के प्रख्यात गायक दिवंगत जूवीन गर्ग कि विगत दिनों सिंगापुर में निधन हो गया था। उनके मृत्यु की खबर से असम बल्कि पूरे भारतवर्ष में शोक की लहर दौड़ गई।उसी क्रम में जूवीन गर्ग के आदमकद प्रति छवी जोनाकि पथ पर स्थानीय युवाओं युवती द्वारा स्थापित कर रोजना अनुरागी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किए जा रहे थे जो आज विधीवत समापन किया गया। जूवीन गर्ग का निधन असम बल्कि पूरे भारतवर्ष अपूर्णीय क्षति हुई इस महान गायक असम के संगीत में एक नया अध्याय जोड़ा था जो की उनके मृत्यु से असम के संगीत जगत में बहुत बड़ी छती है।आज उनके अनुरागी तथा रुपाई साईडीग के निवासीयो विभिन्न जाती जनगोष्ठी द्वारा जोनाकि पथ में जूवीन गर्ग के प्रति छवी समक्ष सामुहिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया। सर्व प्रथम प्रति छवी समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिसमें नाम घर समितियों द्वारा नाम कीर्तन इस्लाम धर्मीयों के लोगों द्वारा कुरान पाठ तथा जूवीन गर्ग को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा कि शान्ति कि प्रार्थना की गई।इस मौके पर प्रसाद तथा अल्पाहार वितरण किया गया।इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम से सरकार से आवाहन किया गया कि जूवीन गर्ग के रहस्यमई मृत्यु की जांच कर दोषी को कठोरतम सज़ा कि मांग कि गई।





















