फॉलो करें

दुमदुमा आंचलिक जातीयतावादी युवा छात्र परिषद की एकादश द्विवार्षिक तथा विशेष अभिनंदन कार्यक्रम आयोजन।

85 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 9 अक्टूबर  : दुमदुमा आंचलिक जातीयतावादी युवा छात्र परिषद कि एकादश द्विवार्षिक  अधिवेशन तथा विशेष अभिनंदन कार्यक्रम  दुमदुमा शाखा साहित्य सभा में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम आंचलिक परिषद के अध्यक्ष रोहन यादव ने झंडा फहराया तथा इसके बाद श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शुभारंभ आंचलिक सचिव हीरक ज्योति मोरान ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि तथा दिवंगत जूवीन गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित करके किया। सभा में अखिल असम जातीयता वादी युवा छात्र परिषद के केंद्रीय सहसचिव सुरजीत मोरान, दुमदुमा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज दत्त, दुमदुमा कॉलेज के प्राचार्य कमलेश्वर कलिता, केंद्रीय समिति के कार्य निर्वाहक सदस्य हुन मनी चलिहा, तिनसुकिया जिला सचिव कल्याण मोरान, तिनसुकिया जिला पत्रकार संस्था के सचिव राणा ज्योति नेउग सहित वरिष्ठ व्यक्ति मंच पर उपस्थित थे।
 इस कार्यक्रम में विगत वर्षों के दौरान इस वर्ष भी पत्रकार, संस्कृतिक शिक्षक साहित्यिक खेल तथा कृषि क्षेत्र से जुड़े 7 लोगों को फुलाम गमछा, स्मृति चिन्ह ,सेलेंग चादर, छापी तथा प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया । विशेष अभिनंदन समारोह का शुभारंभ असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद के सहसचिव सुरजीत मोरान ने किया।
जिसमें स्वर्गीय कृष्ण काकोती स्मृति शैक्षिक पुरस्कार इस बार संयुक्त रूप से दुमदुमा महाविद्यालय के पदार्थ विज्ञान के अध्यापक रातुल गोगोई  एवं इतिहास विभाग के द्विजेन शर्मा को प्रदान किया गया। पंकज सोनवाल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार एन के टीवी के पत्रकार वनजीत कलिता,  विशिष्ट अभिनेत्री तथा नृत्य कलाकार निर्माली कुंवर स्मृति सांस्कृतिक पुरस्कार दुमदुमा के प्रवीण अभिनेता, नाट्यकार अजय खाटनियार ,
को प्रदान किया गया। सलिल नेउग स्मृति साहित्य पुरस्कार युवा साहित्यकार विकियाल बायलुंग तथा दुलू सोनवाल स्मृति कृषि
पुरस्कार कर्देगुड़ी के विश्वनाथ मोरान को प्रदान किया गया। जोनाक सिंह गुरुंग स्मृति क्रीड़ा पुरस्कार रंगाजान के विभु मोरान को प्रदान किया गया।
सभा में मुख्य वक्ता के रूप में दुमदुमा कॉलेज के प्राचार्य कमलेश्वर कलिता ने अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुमदुमा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज दत्त ने किया। कार्यक्रम के उद्घोषक के रूप में दुमदुमा जातीयता वादी युवा छात्र परिषद के सह सचिव छत्रपति मोरान उपस्थित रहा । कार्यक्रम में जिला के आंचलिक सदस्यों तथा विभिन्न दल संगठनों एवं अंचल के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल