फॉलो करें

बिलासीपाड़ा के सरकारी दफ़्तर में ‘कमीशनराज’ का काला बाजार, नायेर आलगा विकास खंड कार्यालय अधिकारी और अकाउंटेंट पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप, वायरल वीडियो में कैद हुआ घूसखोरी का एक्सक्लूसिव दृश्य, स्थानीय प्रशासन में मचा हड़कंप!

103 Views
उस्मान गनी, बिलासीपाड़ा, 10 अक्टूबर-  बिलासीपाड़ा क्षेत्र के नायेर आलगा विकास खंड कार्यालय में इन दिनों चल रहा है भयावह कमीशनराज। आरोप है कि सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन के नाम पर यहाँ खुलेआम  प्रतिशत का खेल चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, कार्यालय के खंड विकास अधिकारी  नज़मुल हक़ और अकाउंटेंट आर्चुद बर्मन के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं कि वे  सरकारी योजना के कार्यान्वयन के बदले ठेकेदारों और वेंडरों से मोटी रकम वसूलते हैं। पीड़ितों के अनुसार, अकाउंटेंट आर्चुद बर्मन दो प्रतिशत और खंड विकास अधिकारी नज़मुल हक़ तीन प्रतिशत कमीशन की मांग करते हैं। इन दोनों के खिलाफ गंभीर आरोप है कि जब तक इन दोनों अधिकारियों को यह  कमीशन नहीं दिया जाता, तब तक सरकारी कार्यों की फाइलें आगे नहीं बढ़ाई जातीं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कथित रूप से खंड विकास अधिकारी  साहब को अपने कार्यालय में ठेकेदारों से नकद पैसे लेते हुए देखा जा सकता है।  यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य सहनशीलता नीति लागू कर कड़े कदम उठाए हैं। इसके बावजूद कुछ अधिकारी खुलेआम सरकारी दफ़्तरों को कमीशन का बाज़ार बना रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे बिलासीपाड़ा क्षेत्र में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। लोगों में गुस्सा और आक्रोश फैल गया है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, दोनों अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल