46 Views
बिहार प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता चुनाव की तिथि के घोषणा होते ही लागू हो गया है।इस बीच आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के द्वारा चुनाव प्रचार में पुलिस का लोगो लगी गाड़ी के इस्तेमाल को लेकर महुआ में मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि 6 अक्टूबर को बिहार चुनाव के ऐलान के बाद ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। वहीं 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना तय है। इस बीच तेज प्रताप यादव ने भी महुआ सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान शपथ पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप के पास कुल 2.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें 91.65 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में अंचलाधिकारी ने महुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जा रहा कि वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज हुआ है। जिसमें एक बोलेरो गाड़ी पर पुलिस का लोगो और नीली और लाल रंग की लाइट लगी हुई थी, जो रैली के आगे एस्कॉर्ट करते हुए दिखाई दिए हैं।





















