फॉलो करें

जगमग दीपों से सजा किलकारी प्रांगण, बच्चों ने जिलाधिकारी को दीप भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी।

70 Views
Yaदीपावली की पूर्व संध्या पर किलकारी बिहार बाल भवन, गया का प्रांगण दीपों, रंगों और बच्चों की किलकारियों से जगमगा उठा। इस अवसर पर बाल भवन के बच्चों ने पूरे परिसर को रंग-बिरंगी रंगोलियों से सजाया और अपनी कल्पनाशक्ति से सजे-संवरे घरौंडों का निर्माण किया। बाल कलाकारों ने मिलकर किलकारी परिसर में कुल 500 दीप जलाए, जिनकी रौशनी से पूरी किलकारी दीपमय हो उठा।
बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का सुंदर परिचय देते हुए हस्तनिर्मित दीये सजाए और उन पर रंग भरकर गया जिला के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर समेत जिले के विभिन्न विभागों में जाकर पदाधिकारियों को दीप एवं एक आत्मीय संदेश से भरा पोस्टकार्ड भेंट किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा “दीपावली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि अंधकार पर प्रकाश, नकारात्मकता पर सकारात्मकता और निराशा पर आशा की विजय का पर्व है। बाल भवन के बच्चे जिस तरह अपनी सृजनशीलता और सहयोग की भावना से हर पर्व को जीवंत करते हैं, वह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। आप सभी के भीतर जो ऊर्जा और कल्पनाशक्ति है, वही हमारे देश का भविष्य आलोकित करेगी।”
वहीं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्री आकाश कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा—“  किलकारी केवल एक संस्था नहीं, बल्कि बच्चों के सपनों को आकार देने  की जगह है। मैं सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ कि उनके जीवन में सदैव आनंद, ज्ञान और सृजन की रोशनी बनी रहे।”
इस अवसर पर सहायक लेखा पदाधिकारी सुश्री गुड़िया कुमारी, संसाधन व्यक्ति सुश्री सोनम कुमारी, तथा किलकारी बिहार बाल भवन, गया के सभी प्रशिक्षक और बच्चे  उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन किलकारी प्रशिक्षकों को दिया भेंट कर और मिठाई मिठाई वितरण से किया गया।

 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल