फॉलो करें

हर घर दस्तक वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम शुरू अभिभावक मंत्री शुक्लवैद्य ने लोगों से आग्रह किया

77 Views

शिलचर जिला उपायुक्त सभागार में कछार जिला स्वास्थ्य विभाग के मिडिया एक्सपर्ट सुमन चौधरी ने स्लाइड पर वैक्सीन लगाने की सारी रिपोर्ट पेश की लेकिन 8 नवंबर से 21 नवंबर तक हर घर दस्तक के अन्तर्गत सारे कछार में अभियान चलाया गया लेकिन कुछ लोगों ने विभिन्न कारणों से वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया.कछार में 1518 मतदान केंद्रों में वोटर लिस्ट में 43675 मृतक लोगों के भी नाम है इसलिए तरह तरह की दिक्कत सामने आयी. कछार जिला उपायुक्त राजीव राय ने मंत्री परिमल शुक्लवैद्य को कछार का अभिभावक मंत्री बनने पर उतरीय देकर सम्मानित किया.नये वैक्सीन ओब्जर्वर सहनवाज चौधरी को भी उतरीय देकर सम्मानित किया तथा कछार में कोविद 19 के बाद वैक्सीन लगाने की मुहिम की जानकारी दी.

   29 नवंबर से 5 दिसम्बर तक हर घर दस्तक के अभियान चलाकर बाकी बचे लोगों को भी वैक्सीन लगाने तथा ना लगवाने लोगों को मनाकर वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम है.
   कछार के अभिभावक मंत्री परिमल शुक्लवैद्य ने कोविद महामारी के समय मिडिया की भूमिका की मुक्त कंठ प्रशंसा की.  चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग वैक्सीन नहीं ले रहे हैं उन्हें राजी किया जायेगा क्योंकि ऐसे लोग अन्य लोगों के लिए खतरा बन सकते हैं.कोविद महामारी के बाद केंद्र एवं राज्य सरकार की त्वरित कार्यवाही तथा जनहित में किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया.कोविद में मरे लोगों के परिवारों को आर्थिक मदद देने के लिए मुख्यमंत्री असम का धन्यवाद ज्ञापित किया.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल