फॉलो करें

सोनाई में महिला बाजार का शिलान्यास किया विधायक एवं डीसी ने

79 Views

मेरा एक सपना था कि सोनाई विधानसभा क्षेत्र में एक महिला मार्केट बनाना।वह सपना अब साकार होने वाला है।सोनाई विधानसभा क्षेत्र के महिला बाजार का शुभ शिलान्यास करते हुए सोनाई के विधायक करीम उद्दीन बड़भुइयां ने यह बात कही.महिलाओं को खूबसूरती से कारोबार करते देख मैंने सोचा था कि मैं सोनाई में एक महिलाओं का  मार्केट बनाऊंगा।  हमने महिलाओं के लिए बाजार बनाने का हर संभव प्रयास किया है ताकि हमारी माताएं और बहनें अपना व्यवसाय एक सुंदर तरीके से जारी रख सकें।  मुझे उम्मीद है कि सोनाई क्षेत्र की माताएं और बहनें महिला बाजार के माध्यम से व्यापार करके आय अर्जित कर सकेंगी।  इस कार्यक्रम में कछार की जिलाधिकारी कीर्ति जल्ली, कछार की पुलिस अधीक्षक डॉ. रमनदीप कौर, कछार जिला परिषद के सीईओ एलदाद अल फाइरीएम, सोनाई क्षेत्र के स्थानीय जन प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न पार्टी संगठनों और सामाजिक संगठनों के अधिकारी उपस्थित थे। डीसी एसपी तथा अन्य महिला अधिकारियों ने खुशी जताई.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल