75 Views
दुमदुमा गोरख नाथ गुप्ता, 30 नवम्बर: आज तालाप बालिबजार स्थित तालाप गाँव पचांयत कार्यालय प्रेक्षागृह में तिनसुकिया जिला संवादिक संस्था एव सईखुवा प्रेस क्लब केवल सहयोग से ४६वाँ प्रतिष्ठा दिवस पालन किया गया। तिनसुकिया जिला सांवादिक संस्था के सभापति अनुज कलिता ने ध्वजारोहण की स्मृति तर्पण राना ज्योति नेऊग ने की। सभा की अध्यक्षता अनुज कलिता ने की।उदेश्य व्याख्या रणज्योती नेऊग ने की। प्रतिष्ठित काल से जुड़े चार पत्रकारों को सम्मानित किया गया । जिसमे अर्जुनॅ बरुवा, त्रृषी गोस्वामी को प्रतिष्ठा काल से जुड़े रहने पर सम्मानित किया गया। दोनों व्यक्ति शारीरिक अस्वस्थ होने कारणों से उपस्थित नही हो सके। तेजपुर विश्व विद्यालय के भूतपूर्व प्राचाार्य डा: मदन शर्मा असमिया जाति स्वार्थ संवाद माध्यम तथा संवादिक दायित्व शीर्षक पर कहा की खबरों से खबरों की खोज निकालना उसके ऊपर ध्यान देकर तथ्य के आधार पर संवाद करना पत्रकारों को गाँव की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करने लिए कहा और सचेतन रह कर काम करना चाहिए। इस मौके पर तालाप पंचायत सभापति मानव ज्योती सोनवाल को सुन्दर परिवेश के लिए धन्यवाद दिया गया कि इस पंचायत की विकास और भी पंचायतों की सीख है। इस मौके पर हेमन भट्ट, ऋषि दास अपने अपने मंतबय रखे । कमल तालुकदार ,सईखुवा प्रेस क्लब के सभापति शांतनु गोस्वामी, सचिव सहित तिनसुकिया ,डिगवैय, सईखुवा ,मारग्रेरीटा ,काकोपथार, दुमदुमा, प्रेस क्लब के सदस्य प्रिंट मीडिया इलैक्ट्रॉनिक मीडिया की सदस्य उपस्थित रहे ।