78 Views
शिलचर सहित संपूर्ण बाजार में दुर्गा पूजा के बाद कोई विक्री नहीं देखी जाती. शिलचर में ट्रेफिक जाम तो अमुमन रहता है लेकिन दुकानदारों की हालत खस्ता है. लगातार दो साल कोविद महामारी तथा लाकडाउन के कारण सभी व्यवसायी सकते में है. यदि वेरियंट का आगमन हो गया तो छोटे छोटे व्यवसायी बहुत बङे आर्थिक संकट मे फंस जायेंगे.
शिलचर डाक बंगला में तिबेतियन मार्केट जो भूटिया बाजार के नाम से मशहूर है गर्म कपङे बेचने आते हैं सिर्फ 9 ही दुकान लगी है जिसमें सारे परिवार के लोग लगे हैं लेकिन बिक्री नहीं होने से दिक्कत में है.