फॉलो करें

कोकराझार दुर्घटना में दो दोस्तो का करुनामय मौत 

83 Views
कोकराझार ,1 दिसम्बर । कोकराझार के देबारगाव में हुवे दुर्घटना में दो दोस्तो का करुनामय मौत हो गई इस घटना से पूरे शहर में शोकाकुल वातावरण वयाप्त हो गया है ।
पुलिस सूत्रों एवं घरवालों से मिली जानकारी बीती रात बोड़ोलैंड यूनवर्सिटी में हो रहे फेसस से  मोटरसाइकिल से आते समय कोकराझार जिले एवं सदर थाना अंतर्गत देवरगाव में खड़े डम्पर से टकरा गया जिससे दोनों की मौत हो गई मृतक की पहचान कोकराझार के नाराबारी के निवासी रतन बसुमतरी के पुत्र लुंथुमा बसुमतरी(26) ओर बक्सा जिले के सालबारी आनंदबाज़ार के निवाशी बिन्दु सरगोयरी के पुत्र गरेमसा सरगोयरी (25) के रूप में किया गया है । गरेमसा सरगोयरी जो कि दिल्ही से इंजीनियरिंग की पढ़ाई खत्म कर के आया था जबकि लुंथुमा बसुमतरी एमकॉम का छात्र था । दोनो का इस दुर्घटना में मौत होने से पूरे इलाके में शोकाकुल बातावरण है ।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल