फॉलो करें

सीआरपीएफ ने कोकराझार में विश्व एड्स दिवस मनाया।

71 Views
कोकराझार , 2 दिसंबर ।  129 वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भोटगॉव (कोकराझार) असम में दिनांक 01/12/2021 को विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया साथ ही गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी केन्द्रीय सरकार के अधीन कार्यालयों द्वारा दिनांक 01/12/21 से 15/12/21 तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा का भी शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर 129 बटालियन के०रि०पुoबल के श्री शिवकुमार झा, द्वितीय कमान अधिकारी के द्वारा विश्व एड्स दिवस पर बटालियन में उपस्थित अधिकारियों / जवानों को संबोधित करते हुए विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है इसकी शुरूआत सन् 1988 से हुई। जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रसार को रोकना  है। एचआईवी को लाईलाज बीमारी की श्रेणी में रखा गया है क्योंकि अभी तक इस बीमारी का कोई बहुत प्रभावी इलाज या उपचार नहीं खोजा गया है इसलिए एड्स के बारे में जानकारी देने जागरूकता बढ़ाने तथा इससे जुड़ी सावधानियों को रखने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया। एड्स से लड़ रहे लोगों के प्रति हमें भेद-भाव नहीं करना चाहिए उनके प्रति हमें सकारात्मक नजरिया रखना चाहिए व उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए ताकि उन्हें एड्स से लड़ने में मदद मिल सके। यह बीमारी अधिकांश गरीब व अशिक्षित व नशे इत्यादि के सेवन कर रहे लोगों को अपनी चपेट में लेती है इसलिए हमें ऐसे अधिक से अधिक लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए साथ ही इस अवसर पर अस्पताल कार्मिकों द्वारा एड्स के बारे में जवानों को अवगत कराया गया। इस आयोजन में वाहिनी के सभी कार्मिक भाग लिए । तत्पश्चात् बटालियन में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के बारे में भी जागरूक किया कि किस तरह हमें अपने आस-पास एक साफ सुथरा व स्वच्छ वातावरण बनाना चाहिए इस अवसर पर सभी अधकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों द्वारा कैम्प परिसर एवं कैम्प के आस-पास के क्षेत्र की सफाई की गई एवं साथ ही स्वच्छता शपथ भी ली। कैम्प एवं आस-पास के क्षेत्र को सर्वप्रथम प्लास्टिक मुक्त किया गया तथा गंदगी न फैलाने, न करने व प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए जागरूक किया गया, साथ ही 129 बटा0 द्वारा प्राईमरी हेल्थ सेंटर भोटगॉव में भी व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर के दौरान श्री रवि मिश्रा, उप कमाण्डेंट व श्री रजनीश कुमार पाठक, उप कमाण्डेंट भी मौजूद रहें।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल