139 Views
डिब्रूगढ़ , 2 दिसंबर , संदीप अग्रवाल
पूरे राज्य में चुकाफा दिवस मनाया गया। डिब्रूगढ़ में भी ताई शिक्षा और सांस्कृतिक केंद्र के सौजन्य और जिला प्रशासन के सहयोग से डिब्रूगढ़ के ताई शिक्षा और सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में आज साउलुंग चुकाफा दिवस पालन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट समाजकर्मी हरेश संदिकै ने चुकाफा के तस्वीर के समक्ष द्वीप जलाकर शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित अरुणाचल विश्वविद्यालय के पूर्व डीन सृष्टिधर दत्त और डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के पंजियक जीतेन हाजरिका ने भाषण प्रदान किया | साधारण सभा के शुभारंभ मे केन्द्र के विद्यार्थियों ने गीतकार हिरेन गोगोई के रचित गीत को गाया। केन्द्र के अध्यक्ष तरुण गोगोई ने झण्डा फहरा कर पूरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत की। रुबी गोगोई संदिके के संचालन और केन्द्र के विद्यार्थियों ने की नृत्य और गीत गाकर चुकाफा दिवस पालन किया।