138 Views
विश्व हिन्दू परिषद की मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी के समापन समारोह का 7वां दिन आज, 2 दिसंबर को हाफलोंग में आयोजित किया गया । आज की बैठक मधुमिता द्वालगुपु की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस प्रशिक्षण में दुर्गा बहिनी में कुल अड़सठ लड़कियों को प्रशिक्षित किया गया है। शिविर में मातृशक्ति की केंद्रीय संयोजिका मिनाक्षी ताई, असम विश्व हिन्दू परिषद की प्रांतीय उपाध्यक्ष सुमिता चौधरी ने हिस्सा लिया.
वरिष्ठ पदाधिकारी तथा संगठक पूर्ण चंद्र मंडल ने बताया कि सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन विश्व हिन्दू परिषद के संगठन महामंत्री मिलन पंरादे ने करते हुए देश की उन्नति में मातृशक्ति की अहम भूमिका है इसलिए मातृशक्ति को अधिकाधिक महिलाओं को हर क्षेत्र में अवसर देना चाहिए.