134 Views
बरपेटा रोड़, 03 दिसम्बर, 64वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, बरामा एट हावली तथा भारत-भूटान सीमा पर तैनात सीमा चौकियों में 1 दिसंबर को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत् शपथ ग्रहण तथा सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रजनीश कुमार मोरल, कार्यवाहक कमाण्डेंट द्वारा वाहिनी की सीमा चौकी आमगुडी तथा उत्तरकुची में उपस्थित सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा जवानों को अपने जीवन में स्वच्छता अपनाने एवं जागरूकता की शपथ दिलाई गयी तथा वाहिनी मुख्यालय में संदीप पूनियॉ, उप कमाण्डेंट की अगुवाई में शपथ ग्रहण एवं आस-पास के इलाके में साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर रजनीश कुमार मोरल ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ एवं विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा- निर्देशानुसार 01 से 15 दिसंबर 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा तथा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जैसे जागरूकता रैली में विभिन्न पोस्टरों व बैनरों के माध्यम से आम जनता को साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जैसे मार्केट, राष्ट्रीय राजमार्ग, ऐतिहासिक स्थल, स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सीमावर्ती गांवों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान संदीप पूनियॉ, उप कमाण्डेंट ने बताया कि कहा कि स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता वक्त की सबसे बड़ी मांग है तथा साफ-सफाई हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छ वातावरण में ही प्राणी स्वस्थ रह सकता है और स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मानसिकता का स्थान होता है। अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र स्वच्छता ही है। इसलिए स्वच्छता को हमें आपने आचरण में इस तरह अपनाना चाहिए कि ये हमारी आदत बन जाए तथा सभी से आग्रह किया कि पर्यावरण को बचाए रखने में अपनी प्रतिबद्धता रखेंगे।
इस अवसर पर संदीप पूनियॉ, उप कमाण्डेंट 64वीं वाहिनी ससीब, अशोक कुमार, सहायक कमाण्डेंट संचार, प्रेम कुमार, सहायक कमांडेंट, अन्य अधिनस्थ अधिकारी व बल के अन्य जवान उपस्थित रहें ।