फॉलो करें

एक अविरल यात्रा के सारथी पत्रकार अर्जुन बरुवा (सर)की दैनिक असम समाचार पत्र में पत्रकारिता की स्वर्ण जंयती

62 Views
दुमदुमा:विभिन्न समस्याओं और शिक्षक की तौर पर दैनिक संसारिक जीवन मे रहते हुये अपने असमिया दैनिक असम पत्रकारिता का नवम्बर महीने में पचास बषॅ की यात्रा पुरे कीये। वे1971 सन से दुमदुमा से पत्रकार के रूप में कायॅ कर रहे हैं ।वतॅमान समय में असम साहित्य सभा तिनसुकिया जिला समिति के अध्यक्ष बाताॅ जीवी संघ तथा तीस से भी ज्यादा सरकारी बेेसरकारी संगठनों में भी अपना योगदान दे रहे हैं ।आज दुमदुमा प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दुमदुमा के तीस से भी ज्यादा संगठनों ने उन्हें सम्मानित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता तिनसुकिया जिला सांवादिक संस्था के सभापति एवम् दुमदुमा प्रेस क्लब के सभापति अनुज कलिता ने की ईस कार्यक्रम में दैनिक असम के कार्यकारी संपादक मुनीन वायन तेजपुर विश्व विद्यालय के भूतपूर्व प्रधानाचार्य मदन गोस्वामी अखिल असम छात्र संघ के उपसभापति विनय दुबे जातियातावादी युवा छात्र परिषद के केन्द्रीय सचिव सुरजीत मोरान तथा भोजपुरी युवा छात्र परिषद मारवाड़ी युवा मंच लायंस कल्ब मोरान छात्र संघ सहित अनेक संगठनों सहित तीस से भी ज्यादा सभा समिति एव बुद्धि जीवी वगॅ उपस्थित रहे ।मै बरूवा( सर)का मुरीद हुॅ नब्बे की दसक की बात है उस समय मोबाईल का प्रचलन नही था कोई भी न्यूज़ भेजना पडता तो एक मात्र जरिया फेक्स के जरिये भेजा जाता। मै नेता जी रोड स्थित पुजा, पी, सी ,ओ में बैठकी शाम को रहता रोज बरूवा सर एवं अन्य पत्रकारों का इकट्ठा होना वही पर पत्रकारिता की मेरी ललक जगी।बरूवा सर की कलम जब उठती थी पुरा कीये बीना रूकती नही थी।दुमदुमा अंचल की समस्याओं को सरकार एवम् जनमानस को ध्यान में लाना है वे अपने कलम के जोर पर बखुबी जानते और करते हैं ।मुझे समय-समय पर अपने सुझाव साझा करते हैं उनके बारे मे लिखाना मुझसे कम पड जायेगी।यह मेरा मानना है ।आज उनके सरल स्वभाव व्यक्तितव कृतव के धनी बरूवा (सर) को ,जो हमें कायॅकम में देखने को मिला।जो की तालीयो की गरगहारट मेरा मन उत्फुल्लीत हो रहा था ।बरूवा सर के जीवन पर अधारित खट्टे मीठे यादो विभिन्न चहेतों बुद्धिजीवी पत्रकार तथा दुमदुमा प्रेस क्लब के सोजन्य से लिखत सव्यसाची अर्जुन बरूआ अभिनंदन नामक पुस्तक का विमोचन किया गया ।आज वक़्तायो ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि उनके कमॅ जीवन् पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1970 मे साईकिल से कठिन पुणॅ पत्रकारिता की शुरुवात शिक्षक की तौर पर तथा समाजिक कार्य का जिक्र कीया गया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल