73 Views
अखिल असम छात्र संस्था एवं असम छात्र परिषद के बीच मारपीट की घटना को लेकर पुलिस के द्वारा डिब्रूगढ़ छात्र संस्था के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित व गिरफ्तारी के विरोध में तिनसुकिया जिला एवं डिब्रूगढ़ जिला छात्र संस्था ने बंद आवाहन किया। तिनसुकिया जिला छात्र संस्था द्वारा कहा गया है कि अगर यथाशीघ्र सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ा नहीं गया तो तिनसुकिया जिला 36 घंटे का बंद किया जाएगा । अखिल असम छात्र संघ ने आरोप लगाया है कि अभिभावक मंत्री अतुल बोरा तथा चबुवा विधायक पोनण कण बरूवा के निर्देश पर हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है मालूम हो कि असम गण परिषद वर्तमान सरकार में अंशीदार है। असम गण परिषद की अपनी छात्र इकाई गुट असम छात्र परिषद है। बंद का प्रभाव व्यापारिक संस्थानो पर देखने को मिला। बैंक इत्यादि स्कूल सरकारी संस्थान रविवार होने के कारण छुट्टी रहती है ।व्यापारिक शहर तिनसुकिया, मार्गरेटा, डिगबोई जागुन, दुमदुमा, धौला ,तालाब सदिया ,फिलोबारी, काकोपथार इत्यादि जगहों पर बंद का प्रभाव देखने को मिला। इक्का-दुक्का वाहन छोड़ जरूरी वाहन चले। विभिन्न जगहों पर आसु कार्यकर्ता द्वारा टायर जलाकर प्रतीवाद करते देखा गया। समाचार लिखे जाने तक कोई अप्रिय बरदात की खबर नहीं मिली है।