145 Views
अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के ८७वें स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मेलन की दुमदुमा शाखा ने समाज के बुजुर्गो का सम्मान करते हुए उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया । मारवाड़ी सम्मेलन की दुमदुमा शाखा की एक विशेष सभा बीते कल शनिवार को मारवाड़ी पंचायती भवन में आयोजित की गई । सम्मेलन के ८७ वें स्थापना दिवस का पालन करते हुए शाखाध्यक्ष जय नारायण बंसल, पूर्व शाखाध्यक्ष महावीर मोदी एवं मारवाड़ी पंचायती भवन के अध्यक्ष पूर्व शाखा मंत्री किशन लाल पारीक ने दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस का शुभारंभ किया । समारोह का संचालन शाखा सचिव दिनेश गोयल ने किया । इस अवसर पर उपस्थित समाजबंधुओं ने सम्मेलन के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए ज्यादा से ज्यादा समाजबंधुओं को सम्मेलन की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया । शीघ्र ही दुमदुमा में आंखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन का निःशुल्क शिविर आयोजित करने पर भी चर्चा हुई । उल्लेखनीय है कि सम्मेलन की दुमदुमा शाखा द्वारा ‘डेडबाडी फ्रिजर मशीन’ का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है । स्थापना दिवस के अवसर पर मारवाड़ी समाज के बुजुर्गो का सम्मान एवं आशीर्वाद लेने पर सहमति बनी । तदनुसार शाखाध्यक्ष जय नारायण बंसल, पूर्व शाखाध्यक्ष महावीर मोदी, पूर्व सचिव किशन लाल पारीक, कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार गाड़ोदिया, सचिव दिनेश गोयल, धर्मेन्द्र पेरीवाल, श्रीप्रकाश लाहोटी इत्यादि सम्मिलित एक शिष्टमंडल ने मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व शाखाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, जुगल किशोर लाहोटी, बृजकिशोर अग्रवाल एवं रामगोपाल अग्रवाल के निवास पर जाकर असमिया स्वाभिमान का प्रतीक फुलाम गामोच्छा एवं शाल पहनाकर सम्मानित करते हुए चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया । दुमदुमा मारवाड़ी समाज के इन चारों बुजुर्गों के निवास पर जाकर बुजुर्गों का सम्मान करते हुए जब आशीर्वाद लिया जा रहा था उस वक्त बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही थी, सभी ने सम्मेलन को ह्रदय से आशीर्वाद देते हुए अपनी खुशी जाहिर की । उक्त जानकारी सम्मेलन के शाखा सचिव दिनेश गोयल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई ।