फॉलो करें

बिहाड़ा सरस्वती विद्या निकेतन में स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई

95 Views

बिहाड़ा सरस्वती विद्या निकेतन में बुधवार को स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दिन दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्र सेबिका समिति की पश्चिम कछार जिला प्रचारिका ज्ञांति कैरी थीं। अन्य अतिथियों में एबीवीपी बिहाड़ा शाखा के उपाध्यक्ष राज दास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ अधिकारी कुलमणि मिश्रा शामिल थे।कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं व आचार्य आचार्यों ने स्वामी विवेकानंद के वाणी ग्रंथ व फूलम तौलिये से अतिथियों का स्वागत किया. उद्घाटन संगीत स्कूल की प्रिंसिपल और पूर्व छात्र अर्पिता पाल और सुष्मिता पाल द्वारा किया गया। छात्र बिप्रजीत दास और सुष्मिता डे ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पढ़ी। छात्र समर शुक्लवैद्य, शिव दास और पल्लब देव विवेकानंद के अमृत का पाठ करेंगे। छात्र सुमैया यास्मीन और सम्पा दास ने मंत्रों का पाठ किया।

बाद में कुलमणि मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर संक्षिप्त भाषण दिया। अन्य अतिथियों में राष्ट्र सेबिका समिति के पश्चिम कछार जिला प्रचारिका जनंती कैरी, एबीवीपी बिहार शाखा के उपाध्यक्ष राज दास और संयुक्त सचिव बिप्रजीत गोस्वामी शामिल थे. बाद में प्रियव्रत देव और दीपशिखा दास ने स्कूल के प्रधानाध्यापकों की ओर से स्वामी विवेकानंद की जीवनी पढ़ी। स्कूल के प्रधानाध्यापक को धन्यवाद देने के बाद राष्ट्रगान ‘बंदेमातरम’ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल