फॉलो करें

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दुमदुमा प्रगति शाखा का आपणो संस्कार-8 संपन्न ।

259 Views
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच दुमदुमा प्रगति शाखा ने आपणो संस्कार भाग-8 के अंतर्गत मातृत्व शक्ति तथा बालिकाओं के प्रति मान- सम्मान बढ़ाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाने की कोशिश की है। इसी  पहलू के मद्देनजर दुमदुमा प्रगति  शाखा की सदस्या  अंशु अग्रवाल को हमारी संस्कृति का दुपट्टा, स्मृति चिन्ह  तथा उपहार देकर उनका तथा उनकी बेटियों का सम्मान किया। उनकी बालिकाओं के प्रति  मातृत्व भाव प्रेम, शिक्षा, परवरिश, संस्कार, सभ्यता तथा हर क्षेत्र में अपने बालिकाओं को प्रेरणा स्त्रोत का पठन-पाठन बड़े ही सरल व सभ्य तरीके के विचारों का सदस्यों के समक्ष साझा किया ।अपनी बालिकाओं की प्राथमिक शिक्षा के विषय से अवगत कराया । उनके यह सब भावों को देखकर हमारे मन में यही भावपूर्ण भावना आयी कि बालिकाओं के माता पिता विश्व के सबसे बड़े धनवान तथा भाग्यवान होते हैं। जिस घर में बालिकाओं का सम्मान होता है वहां ईश्वर का वास होता है। इससे लोगों को संदेश देना चाहते हैं मातृशक्ति तथा बालिकाओं का सम्मान करें। इस कार्यक्रम में शाखा की सदस्या रिंकी पटवारी ,श्वेता गोयल ,नैना शर्मा, सपना भूत, प्रिया मित्तल ,मनीषा लाहोटी, सुमन अग्रवाल उपस्थित थे। शाखा अध्यक्षा-शालिनी सारडा व सचिव संतोष जाजू ने सभी मातृशक्ति को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।

 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल