फॉलो करें

हिंदीभाषी समन्वय मंच और सहयोगी संगठनों की द्विवार्षिक साधारण सभा संपन्न

221 Views
4 संगठनों की समितियां पुनर्गठित, समाज के विकास के लिए प्रयास तेज करेंगे संगठन

शिलचर 30 जनवरी: बराक घाटी के हिंदीभाषी समाज के उत्थान के लिए हिंदीभाषी समन्वय मंच सभी सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर प्रयास तेज करेगा। आज आचार्य आनंद शास्त्री की अध्यक्षता में मंच और उसके सहयोगी संगठनों की द्विवार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया।

मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन और ऊंकार ध्वनि से सभा का शुभारंभ किया। अतिथियों के परिचय और स्वागत के पश्चात मंच के कोषाध्यक्ष रामनारायण नुनिया ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। मंच के महासचिव दिलीप कुमार ने विगत 2 वर्षों का गतिविधि विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि समाज में जागरूकता लाने के लिए सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को और समय देने की जरूरत है। हिंदीभाषी समन्वय मंच के अध्यक्ष राम सिंहासन चौहान, बराक चाय जन जागृति मंच के उपाध्यक्ष सुभाष चौहान, हिंदीभाषी महिला मंच की अध्यक्षा डॉ रीता सिंह तथा हिंदी भाषी युवा मंच के अध्यक्ष राजन कुंवर ने समिति भंग करने की घोषणा की फिर एक पर एक चारों समितियों का पुनर्गठन किया गया। हिंदीभाषी समन्वय मंच के अध्यक्ष पद पर डॉक्टर बैकुंठ ग्वाला, कार्यकारी अध्यक्ष राम सिंहासन चौहान, महासचिव पद पर दिलीप कुमार तथा कोषाध्यक्ष राजन कुंवर, उपाध्यक्ष रामनारायण नुनिया व गणेश लाल छत्री, सह सचिव श्यामू यादव एवं अमरनाथ प्रजापति, संगठन मंत्री सुभाष चौहान, सह संगठन मंत्री जवाहर लाल पांडेय, सांस्कृतिक सचिव सुनील कुमार सिंह, सह सांस्कृतिक सचिव शिव कुमार, क्रीडा मंत्री श्यामसुंदर रविदास, प्रचार सचिव रितेश नुनिया सहित 33 सदस्यीय केन्द्रीय कार्यसमिति का गठन किया गया। बराक चाय जन जागृति मंच के अध्यक्ष पद पर राजेंद्र पांडेय, महासचिव दीपक प्रजापति, उपाध्यक्ष सुभाष चौहान, दौलत नुनिया, प्रभुनाथ सोनार, कोषाध्यक्ष सूरज नुनिया, सह सचिव संजय कुर्मी, सुनीता माला, संगठन मंत्री निर्मल ग्वाला, सांस्कृतिक सचिव राजकुमार नुनिया, क्रीड़ा सचिव सुदर्शन ग्वाला को मनोनीत किया गया। हिंदीभाषी महिला मंच की अध्यक्षा डॉ रीता सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती उमा नुनिया, महामंत्री श्रीमती सीमा कुमार, सह मंत्री श्रीमती नेहा कुमारी, संगठन मंत्री श्रीमती नीलम गोस्वामी तथा कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा पासी को नियुक्त किया गया। हिंदीभाषी युवा मंच के अध्यक्ष पद पर राजन कुंवर, उपाध्यक्ष अजय नुनिया, सुमित राय, महासचिव शत्राजीत प्रजापति, सह सचिव शिव कुमार, संगठन मंत्री देवाशीष कानू, क्रीड़ा सचिव विक्रांत साहू, प्रचार सचिव रितेश नुनिया तथा कोषाध्यक्ष संजीव नुनिया को पुन: दायित्व दिया गया। सभा में एक 21 सदस्यीय संरक्षक मंडल का भी गठन किया गया।

समिति पुनर्गठन के पश्चात आचार्य आनंद शास्त्री डॉक्टर बैकुंठ ग्वाला राजेंद्र पांडे डॉ रीता सिंह राजेंद्र कुंवर, सुनील कुमार सिंह, मयंक शेखर, रंजन सिंह, जवाहरलाल पांडेय, श्यामसुंदर रविदास, श्रीमती सीमा कुमार, अमरनाथ प्रजापति, राजकुमार नुनिया, शिवकुमार, संजय कुर्मी, देवाशीष कानू आदि वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में समाज के उन्नयन और मजबूती के लिए विभिन्न प्रकार के सुझाव प्रस्तुत किए। सभा में बराक घाटी के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित अन्य वरिष्ठ व्यक्तियों में सुमित राय, सुदर्शन ग्वाला, प्रभुनाथ सोनार, प्रभाकर सिंह, अजय नुनिया, निर्मल ग्वाला, सूरज नुनिया, दौलत नुनिया, विवेकानंद दुबे, शिव शंकर नुनिया, रमेश नुनिया, केशव शर्मा आदि शामिल थे। सभा का संचालन मंच के सह सचिव श्यामू यादव ने किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल