शिलचर: 6 फरवरी की सायं 6:30 बजे आवालटीला के निकट बाईपास पर scorpio कंटेनर में आमने-सामने भयंकर भिड़ंत हो गई। टक्कर से हुई जोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए। उसी समय उधर से गुजर रहे असम सरकार के मंत्री परिमल शुक्लवैद को स्थानीय जनता ने घेर लिया और शिकायत किया कि दुर्घटना के तुरंत बाद उन लोगों ने पुलिस को फोन किया लेकिन अभी तक पुलिस नहीं आई। स्थानीय निवासी निर्मल ग्वाला ने क्षोभ जाहिर करते हुए बताया कि उस समय मंत्री जी का जवाब अप्रासंगिक था। उनकी फोन करने के बाद भी 9:00 बजे केवल ट्रैफिक पुलिस आई।
स्थानीय थाने की पुलिस या रिकवरी वैन का रात में 9:30 बजे तक कोई अता पता नहीं था। पीडब्ल्यूडी की ड्यूटी में लगी स्कॉर्पियो नंबर AS01AJ3100 तथा माल ढोने वाला कंटेनर नंबर AS01JC9221 टकराने के बाद पलट गया। टक्कर में जख्मी ड्राइवर और अन्य को तत्काल चिकित्सा हेतु एंबुलेंस से मेडिकल भेजा गया। बाईपास का काम अभी पूरा भी नहीं हुआ है और तेज गति से आते जाते वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पुलिस की लेटलतीफी से स्थानीय जनता में काफी क्षोभ देखा गया।