114 Views
आज लखीपुर क्षेत्र के विधायक कौशिक राय ने क्षेत्र के श्रीबार गांव पंचायत इलाके का कांगाली ग्राम, राजारग्राम, बगलापार आदि बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया तथा लोगों के घरों में जाकर बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित राहत शिविरों में भेजा एवं राहत सामग्री और राशन उपलब्ध करवाया। उन्होंने जिला उपायुक्ता को लखीपुर क्षेत्र में पर्याप्त राहत शिविर खोलवाकर लोगों को हरसंभव सहायता और राहत सामग्री तथा राशन उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इधर बाढ़ के तबाही से क्षेत्र के लाबक गांव पंचायत इलाके के लगभग सभी घरों में बाढ़ का पानी भरने लगा है। इलाके के लोगों ने विधायक पर भरोसा जताते हुए यथासंभव सहयोग का अपील किया है। नदीयों का जलस्तर बढ़ते रहने के कारण लोगों में त्राहि-त्राहि मची हुई है।