फॉलो करें

शिलचर इम्फाल राष्ट्रीय राजमार्ग जलमग्न, स्थानीय जनता ने किया सड़क अवरोध

95 Views

पुरे राज्य में कुदरत का कहर जारी है, इन दिनों बाढ़ से राज्य का लगभग चार ,पांच लाख लोग प्रभावित हुए हैं। घाटी के लखीपुर क्षेत्र में भी बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है, जिसके कारण क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में बाढ़ का पानी भरने से लोगों में त्राहि-त्राहि मची हुई है। क्षेत्र के लालं प्रथम खंड (घंटा ग्राम) इलाके में चिरि नदी के किनारे पर बना बांध लगभग कइ बर्षों से निश्चिन्ह हो चुका है। जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों तथा लखीपुर के एसडीओ को स्थानीय लोगों द्वारा कइ बार लिखित एवं मौखिक रूप से दी गई थी। पर विभाग तथा लखीपुर प्रशासन के कानों में जू तक नहीं रेंगी। पिछले १५ मइ को चिरि नदी के उफान के कारण शिलचर इम्फाल राष्ट्रीय राजमार्ग के उपर से बहने से निचले हिस्से का सौ से अधिक घरों में पानी भर गया था। उस दिन लखीपुर के एस डी ओ सुदीप नाथ, अंतरिम जल संसाधन विभाग के अधिकारियों समेत इलाके का दौरा करके इस समस्या का आपातकालीन समाधान करने का आश्वासन दिया था। पर प्रकृति किसी को समय नहीं देती, आज दोपहर बारह बजे फिर से चिरि नदी ने अपनी तांडव करते हुए, शिलचर इम्फाल राष्ट्रीय राजमार्ग के उपर से प्रवाहित होने लगी। जिसके चलते लगभग दो सौ से अधिक घरों में पानी भर गया एवं यातायात व्यवस्था ठप्प पड़ी थी। । संवाद लिखे जाने तक घंटा ग्राम इलाके में कोई भी प्रसाशनिक अधिकारी या विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचे थे, जबकि स्थानीय लोगों का कहना था कि जबतक कोई अधिकारी नहीं आते तबतक वे राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था सामान्य नहीं होने देंगे। कुल मिलाकर लोगों में क्षोभ के माहौल नजर आया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल