फॉलो करें

बटद्रवा थाना में आगजनी, 15 महिलाओं समेत 21 गिरफ्तार

65 Views

नगांव – नगांव जिला के बटद्रवा पुलिस थाना के असम टाइप घर में लगायी गयी आग में पुलिस रिकार्ड, आधा दर्जन से अधिक बाइक, साइकिल और मालखाना में मौजूद हथियार जलकर राख हो गए। इस मामले में बीती रात से रविवार सुबह तक पुलिस ने एक युवती, एक महिला समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में 15 महिलाएं शामिल हैं।

नगांव जिला की पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि समूची घटना की जांच की जा रही है। जिम्मेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच बटद्रवा थानाध्यक्ष को विभाग ने निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि सफिकुल इस्लाम की कथित तौर पर थाना में पुलिस पिटाई में मरने का आरोप लगाते हुए शनिवार को तोड़फोड़ करने के साथ आग लगाई गई। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार रा सड़क किनारे एक व्यक्ति शराब के नशे में पड़ा था। उसे उठाकर थाना लाया गया। इस्लाम के घर वालों को जानकारी दी गयी। रात में उसके परिवार वाले नहीं आए। शनिवार को इस्लाम की पत्नी थाना पहुंची। उसके पति को पुलिस ने उसे सौंप दिया। महिला ने अपने साथ लाया खाना इस्लाम को खिलाया। बाद में उसकी तबीयत खराब होने पर उसे नगांव अस्पताल में भेज दिया गया, जहां पर उसकी मौत हो गयी।

इस्लाम की पत्नी का कहना है कि पुलिस ने उसे छोड़ने के लिए दस हजार रुपये और एक बत्तख देने की मांग की। पैसे नहीं देने पर उसकी पिटाई कर हत्या कर दिया है। इस पर पुलिस का कहना है कि थाना में आग लगाने के पीछे एक सोची-समझी साजिश है। इसके पीछे इलाके में जुआ और ड्रग्स का कारोबार करने वालों का हाथ है।

इस बीच थाना के अंदर महिला अपराध में शामिल एक आरोपित के हथकड़ी से छुड़ाकर भगाने का मामला भी सामने आया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैंष बटद्रवा थाना में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल