गुवाहाटी- असम में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से बाढ़ की स्थिति बेहद भयावह बनी हुई है। बाढ़ प्रभावित लोगों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन, पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी राहत पहुंचाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में पिछले चार दिन पूर्व पानी में डूबे दो लोगों का शव को प्रथम बटालियन एनडीआरएफ के जवानों ने शनिवार को बरामद कर लिया है।
नगांव जिला के कामरूप इलाके में पिछले चार दिन पूर्व दो व्यक्ति सनी ग्वाला और धुनु ग्वाला बाढ़ के पानी में केले के तने की नाव बनाकर पानी से निकलने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान दोनों पानी के तेज बहाव में फंसकर डूब गये। जिनकी तलाश जारी थी। शनिवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिए।
होजाई जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए जा रहे राहत सामग्री को एनडीआरएफ के जवानों ने अपनी नावों के जरिए बाढ़ में फंसे लोगों तक पहुंचाया। एनडीआरएफ के सूत्रों ने बताया है कि आज होजाई जिला में 5124 किग्रा खाद्य सामग्री बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित की गई।




















