93 Views
दुमदुमा : आज भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश के नाम साईं मे 7800 करोड़ रुपए की 22 प्रकल्पों की आधारशिला रखी। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पूरे देश में तथा विश्व में उत्तर पूर्वांचल को उग्रवादियों का राज कहा जाता था, आज वह स्थिति नहीं है। 2019- 2022 के बीच 9600 विद्रोही संगठन छोड़ कर राष्ट्र के मुख्यधारा में शामिल हुए हैं ।50 वर्षों से अधिक असम अरुणाचल सीमा विवाद असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा और अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खंडू बीच का रास्ता निकाल कर इस समस्या का समाधान निकाल लेंगे। तवांग परशुराम कुंड तक रेल लाइन विस्तार किया जाएगा । 2800 मेगा वाट की बिजली उत्पादन क्षमता का दिबांग भेली नदी पर बांध (डैम) निर्माण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खंडू, उपमुख्यमंत्री चावल आमीन केंद्रीय न्याय एवं कानून मंत्री किरण रिजिजू, सांसद तापीर गांव सहित विधायक, सरकारी अधिकारी उपस्थित थे।