79 Views
नगांव- नगांव जिला के कलियाबार थानांतर्गत के बरघुली में जंगली सूअरों के हमले में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उल्लेखनीय है कि बरघुली इलाके में पिछले कुछ दिनों से जंगली सुअरों का आतंक कायम है, जिसके चलते लोग बेहद परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने बुधवार को बताया है कि जंगली सूअर के हमले में दो व्यक्ति घायल हो गये। घायलों की पहचान साहजहान अली और ताइजुल हक के रूप में की गयी है।
दोनों व्यक्ति अपने आवास परिसर में काम कर रहे थे और उसी दौरान जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया। घर वालों और पड़ोसियों द्वारा शोर मचाए जाने पर सूअर भाग गया। उसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया है।