88 Views
बिश्वनाथ जिला में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के आगमन को लेकर बिश्वनाथ जिला प्रशासन पूरी तत्परता से आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है।मुख्यमंत्री डॉ. सरमा जिला के साकोमाठा, हाटिंगा औरा प्रतापगढ़ स्थित तीन चाय बागानों नवनिर्मित आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री जिला के बिश्वनाथ चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व बुधवार को साकोमाठा, हाटिंगा और प्रतापगढ़ चाय बागान इलाके में बिश्वनाथ पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा के मद्देनजर तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा और आयोजन को सफल बनाने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तत्परता से जुटी हुई है। जिला के उच्च पुलिस अधिकारियों के अलावा जिला उपायुक्त मुनींद्र नाथ नाटे ने आयोजन स्थल का जायजा लिया।