79 Views
कामरूप जिला के रंगिया थानांतर्गत निजबरीगोग में बुधवार सुबह शव देखे जाने से इलाके में सनसनी फैल गयी। शव बाली सत्र (मठ) की ओर जाने वाली सड़क पर बरीगोग दले चौक इलाके में देखा गया। मृतक की पहचान केंदुकोना के लाउकुरी निवासी प्राणजीत दास (28) के रूप में हुई है।
सड़क पर खून में सना शव मिला। मॉर्निंग वॉक के लिए आए लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। शव के पास ही मृतक की बाइक बरामद हुई है। बीती रात से ही प्राणजीत की कोई खबर नहीं थी।
बुधवार सुबह प्राणजीत का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को संदेह है कि उसकी हत्या की गयी है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि प्राणजीत की मौत दुर्घटना है या हत्या। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।