179 Views
प्रे.सं.लखीपुर:काछार जिले के लखीपुर क्षेत्रीय जनसंयोग विभाग द्वारा ,पंचायत अधिकारी ने एक सूचना पत्र जारी करते हुए यह बताया कि क्षेत्रीय पैलापुल बाजार, असम पंचायत एक्ट 1974 के तहत 1 जुलाई 2022 से 30 जून 2023 तक के लिए दरपत्र बंदोबस्त लिया जाएगा और बाजार घाट व मीनमहल बंदोबस्ती लेने के लिए उम्मीदवार को रू.8.25 के न्यायालय शुल्क के साथ ला शिल्ड लिफाफे में दर पत्र दाखिल करना होगा। दर पत्र ग्रहण के अंतिम तारीख आगामी 7 जून होगा और इस दिन दोपहर 2:00 बजे तक कार्यालय में दर पत्रों को पहुंच जाना अनिवार्य रहेगा। इस दिन दोपहर 3:00 बजे उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि के समक्ष दर पत्रों को खोला जाएगा। संदर्भ में विस्तारित जानकारी के लिए संश्लिष्ट कार्यालय में संपर्क करने के लिए कहा गया है।