189 Views
एकल अभियान ने पूरे भारत वर्ष के 28 संच मे अपने ई- शिक्षा का प्रारंभ कर दिया है। इस 28 संच मे से एक संच शिलचर अंचल के अन्तर्गत धोयारबन्द संच में भी 28 मई को छोटा जालंगा, मालटी पारपास सभाकक्ष में दो दिवसीय ई शिक्षा हेतु टेबलेट बितरन तथा प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। उद्घाटन सत्र मे उपस्थित रहे केन्द्रीय सह प्रशिक्षण प्रमुख सनत कलवार तथा धोयारबन्द संच के संच समिति के पदाधिकारीगण। सफल प्रशिक्षण के बाद 29 मई को समापन समारोह आयोजित हुआ। इस समापन समारोह मे उपस्थित रहे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक गौरांग राय, दः पूर्व सम्भाग के अध्यक्षा श्रीमती अनीता मजुमदार, एकल अभियान दः पूर्व सम्भाग के संरक्षक हनुमान जैन, धोयारबन्द संच के संच सभापति महेश तांती जी, एकल अभियान केन्द्रीय सह प्रशिक्षण प्रमुख सनत कलवार, तथा धोयारबन्द संच की सचिव हेमंत दास जी, दः पूर्व सम्भाग के ग्राम स्वराज मंच प्रमुख स्वपन ग्वाला जी, ई – शिक्षा की गुणवत्ता ओर आवश्यकता के सम्बन्ध मेें सभी उपस्थित अतिथि गणोों अपने अपने बिचार प्रस्तुत किया । कुल 11 आचार्य को दो दो टेबलेट प्रदान किया गया, समापन कार्यक्रम को संचालन किया बराक घाटी भाग अभियान प्रमुख राजेश हजाम जी ने ओर इस पूरे प्रशिक्षण के व्यवस्था तथा आयोजन को सफल बनाने मे मदद किया धोयारबन्द संच के सचिव हेमंत दास जी ने।