117 Views
दुमदुमा: दुमदुमा उँचामाटी 37 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धवला से आ रही AS23 सीसी 2826 सानिया ट्रैवल्स ने शंकर देव कालोनी निवासी मोहम्मद नूरुल को ठोकर मार दी। उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग में खड़ी एक वाहन को भी ठोकर मारकर भाग चला, बाद में माकुम थाना में जाकर बसचालक ने आत्मसमर्पण कर दिया।