फॉलो करें

मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ शाखा की 33 वीं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 

105 Views
मारवाड़ी युवा मंच की डिब्रूगढ़ शाखा की ३३ वीं ( 33 ) कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन गत 29 मई को शहर के महालया रोड स्थित मंच के कार्यालय में किया गया |कार्यक्रम की शुरुआत डिब्रूगढ़ शाखा के शाखाध्यक्ष युवा बिनय गाड़ोदिया , निवर्तमान अध्यक्ष युवा अंकित चमड़िया , निवर्तमान सचिव युवा मनीष देवड़ा , मुख्य अतिथि धर्मेश पारीक ( मंडलीय उपाध्यक्ष मंडल ” बी ” ) को मंचासीन करवाकर हुई | डिब्रूगढ़ शाखा के सदस्य युवा दीपक केजड़ीवाल ने गणेश वंदना पेश की |युवा रोहन जालान ने स्वागत भाषण दिया |  उपस्थित सभी ने मिलकर असम का जातीय गीत ” ओ मुर आपुनार देश ” गाया |मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम में आमंत्रित प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यों क्रमशः भवानी पोद्दार ( पीटीए चेयरमैन ) , युवा संदीप अग्रवाल ( प्रांतीय पीआरओ ) , डिब्रूगढ़ प्रगति की शाखाध्यक्षा रितु केजड़ीवाल , शाखासचिव रुचि जाजोदिया , डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा के शाखाध्यक्ष युवा अभिषेक शर्मा , सामाजिक संस्था श्री मारवाड़ी नाट्य समिति के पूर्व सचिव अनिल केडिया सहित अन्य अतिथियों का आयोजकों द्वारा स्वागत – सम्मान किया गया | वर्ष 2021 – 22 की  कार्यकारिणी के सचिव युवा मनीष देवड़ा ने सचिव का प्रतिवेदन पेश किया , जिसकी उपस्थित सभी ने ताली बजाकर सराहना की | मंच के मंडल ” बी ” के मंडलीय उपाध्यक्ष धर्मेश पारीक ने नवनिर्वाचित शाखाध्यक्ष युवा बिनय गाड़ोदिया का प्रान्त की ओर से फुलाम गमछा पहनाकर स्वागत किया | मंडलीय उपाध्यक्ष ने युवा बिनय गाड़ोदिया को शाखाध्यक्ष पद हेतु शपथ पाठ करवाया , भवानी पोद्दार ने नवनिर्वाचित सचिव युवा अंकुश केडिया को एवं डिब्रूगढ़ शाखा के वरिष्ठ सदस्य मधुप केजड़ीवाल एवं शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष युवा अंकित चमड़िया ने अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ पाठ करवाया |
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा की डिब्रुगढ़ शाखा द्वारा बहुत सुंदर जन सेवा का कार्य किया जा रहा है , उन्होंने कहा कि निवर्तमान सचिव युवा मनीष देवड़ा ने बहुत ही सुंदर और बेहतरीन सचिव रिपोर्ट पेश की ,
नए नेतृत्व का शाखा में आगमन हो रहा है , जो काफी खुशी की बात है | साथ ही उन्होंने व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रमों में विशेष ध्यान देने का भी आग्रह किया |
कार्यक्रम में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यों क्रमशः भवानी पोद्दार , युवा संदीप अग्रवाल (प्रांतीय पीआरओ ) , डिब्रूगढ़ प्रगति की शाखाध्यक्षा रीतू केजड़ीवाल , डिब्रूगढ़ ग्रेटर के शाखाध्यक्ष युवा अभिषेक शर्मा , मधुप केजड़ीवाल सहित अन्यों ने भी नई टीम को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार रखें |
अपने सम्बोधन में युवा बिनय गाड़ोदिया ने उनके गत वर्ष के कार्यकाल के दौरान उन्हें सहयोग करने वाले सभी युवा साथियों , समाजबंधुओं के प्रति आभार व्यक्त हुए इस वर्ष पुनः उन सभी के सहयोग की कामना की | बिनय ने कहा कि यह  हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि हमारी शाखा के कुछ सदस्य समाज की विभिन्न संस्थाओं में चुनकर आये हैं एवं अपनी सेवाएं दे रहे हैं , मैं उन सभी को अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं |
इसके साथ ही बिनय गाड़ोदिया ने उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें सहयोग करने वाले , मंच के प्रति उनके समर्पण , लगाव की भवनाओं को ध्यान में रखकर कुछ सदस्यों क्रमशः युवा मुकेश अग्रवाल , युवा मनीष देवड़ा , युवा अभिषेक खेमका , युवा अंकुश केडिया , युवा दीपक केजड़ीवाल , युवा अजय शर्मा एवं शैलेंद्र कुमार अग्रवाल को अध्यक्षीय पुरस्कार 2021 – 2022 प्रदान किये |
कार्यक्रम का सफल संचालन युवा मयंक जालान ने किया | मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ शाखा की नई टीम ( 2022 – 2023 ) में युवा अंकित चमड़िया ( निवर्तमान अध्यक्ष ) ,  युवा बिनय गाड़ोदिया को शाखाध्यक्ष , युवा अंकुश केडिया को शाखासचिव , युवा अभिषेक खेमका को कोषाध्यक्ष , युवा मनीष देवड़ा को उपाध्यक्ष , सहसचिव क्रमशः युवा दीपक केजड़ीवाल , युवा रोहन जालान एवं सह कोषाध्यक्ष के रूप में युवा अजय शर्मा सहित अन्य सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है | राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल