गुवाहाटी के जोराबाट यातायात पुलिस चौकी अंतर्गत ग्यारह माइल इलाके में भैंस ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह पश्चिम बंगाल के सोनापुर से मेघालय के बर्नीहाट पशु बाजार तक भैंस को लेकर जा रहा ट्रक (एएस-25ईसी-0383) का चालक ग्यारह माइल के निकट तीब्र मोड़ पर ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसकी वजह से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर पलट जाने से कई मवेशियों को भी काफी चोट आई है। वहीं ट्रक का चालक भी घायल हो गया। घटना के समय ट्रक में 25 भैंस मौजूद थे। घटना के समय ट्रक में 4 मजदूर भी सवार थे, जो बाल-बाल बच गए।घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची जोराबाट यातायात पुलिस ट्रक और मवेशी को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाकर अन्य वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को खोल दिया। साथ ही इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 4, 2022
- 4:19 pm
- No Comments
भैंस ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल
Share this post: