फॉलो करें

चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन का एजुकेशन पोर्टल लॉन्च किया गया

209 Views
चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन ने अपने एजुकेशन पोर्टल को एक ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से लॉन्च किया। इस वेबिनार मे फउंडेशन के संचालक मंडल के अध्यक्ष राघब चंद्र नाथ जी ने अध्‍यक्षता किया।
वेबिनार के मुख्य स्पीकर अतिथि थे फाउंडेशन के आसाम और महाराष्ट्र कमेटी के सलाहकार बोर्ड के सदस्य तथा वेबिनार में उपस्थित थे संचालक मंडल के कोषाध्यक्ष गौरी जी, संचालक मंडल के सदस्यों, राष्ट्रीय समिति के सदस्यों, बिहार राज्य समिति अध्यक्ष बबलू जी, त्रिपुरा राज्य समिति के अध्यक्ष गौरव जी, असम राज्य समिति के अध्यक्ष नितिन जी, असम राज्य समिति के सह महासचिव प्रीतेश जी तथा अन्यान्य राज्य समिति के सदस्यगण।
वेबिनार में सलाहकार बोर्ड के सदस्यों डॉ अरूंधति डेका, डॉ सबिता मिश्रा, शालिनीजी, डॉ माधव, प्रोफेसर रामचंद्र ने फाउंडेशन द्वारा किया गया शिक्षा पोर्टल से छात्रों का किस प्रकार लाभ हो सकता है, इसके बिषय में चर्चा किया एवं इस प्रयास का तारीफ किया। फाउंडेशन के संचालक समिति के अध्‍यक्ष राघब जी ने इस पोर्टल के बिषय को सभी के सामने बिस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया और कहा कि इस पोर्टल के जरिये बिद्यार्थीओ को अति सुलभ मूल्य पर कोर्स प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इस पोर्टल के लॉन्च के साथ तीन महीने का बेसिक कम्प्यूटर कोर्स का शुभारंभ किया गया। पंजिकरण का प्रोसेस आजसे शुरू हूई और यह १५ जुन तक जारी रहेगी॥
वेबिनार में ऐंकरिंग किया सदस्या झिनुक जी ने॥

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल