90 Views
5 जून बिश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पे चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के सदास्यो द्वारा राष्ट्रीय स्तर पे प्लांटेशन किया गया। जिसमे फाउंडेशन के समस्त जिला समितियों और राज्य समितियों ने भाग लिया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष जाहिद जी और महासचिब ज्योतिर्मय जी ने तारीफ किया और कहा की हमे प्लान्टेशन के लिए किसी बिशेष अबसर की जरूरत नहीं है बल्कि हमे प्लान्टेशन करते रहना चाहिए ताकि हमे कभी ऑक्सीजन खरिदने की जरूरत नहीं पड़े॥