100 Views
सदिया अंचल के बांध मरम्मत हेतु आवंटित राशि में व्यापक धांधली का आरोप लगाते हुए असम जातीय परिषद के सचिव व पूर्व विधायक जगदीश भुइयां ने जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि खुद विधायक रहने के दौरान निर्माण किए गए सैखोवा अंचल के हाथी घुली स्थित धौला बांध और दिराक सुमनी बांध अभी भी जनता को पूर्ण सुरक्षा प्रदान कर रही है। किंतु इस बांध मरम्मत के नाम पर विगत कई वर्षों से वर्तमान जनप्रतिनिधि के संरक्षण में आवंटित राशि का व्यापक अनियमितता का आरोप लगाते हुए उसने इसे जांच की मांग की है ।
असम जातीय परिषद के सचिव तथा 126 नं सदिया विधानसभा के पूर्व विधायक जगदीश भुयां ने कल दोपहर सैखोवा अंचल के बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते हुए संवाददाताओं के समक्ष दिए गए वक्तव्य में कहा की हाथीघुली और दिराक सुमनी बांधों की मरम्मत पर व्याप्त दुर्नीति की जांच से पूरी सच्चाई सामने आएगी। उसने यह भी आरोप लगाया है कि वर्तमान विधायक खुद एक ठेकेदार बना हुआ है और इस ठेकेदार रूपी विधायक के संरक्षण में प्रत्येक वर्ष बांध निर्माण में करोड़ों रुपयों की धांधली होती है। बांध की दिन प्रतिदिन खस्ता हालात से गांव वासियों की स्थिति संशयमय बनी हुई है । मालूम हो कि विगत कई दिनों से लगातार बारिश से ब्रह्मपुत्र समेत उसके उप और सहायक नदी की लगातार जलस्तर बढ़ने से उक्त दोनों बांधों की कई जगहों पर स्थिति नाजुक बनी हुई है। ब्रह्मपुत्र नदी के जलस्तर बढ़ने पर डिब्रू सैखोवा राष्ट्रीय वनांचल समेत समीप के गांव दधिया और लाइका गांव बाढ़ के चपेट में आ चुकी है। इसके अलावा दुमदुमा राजस्व चक्र के अंतर्गत फुलवारी, हाथीघुली, लाउपती, बरमुङा समेत दर्जनों गांव बाढ़ की विभीषिका से प्रभावित है। ब्रह्मपुत्र नदी के प्रचंड वेग से सैखोवा के धौला हाथीघुली में बांध शोचनीय बना हुआ है। मालूम हो कि सन 1992 में महाबाहु ब्रह्मपुत्र नदी एवं न-दिहिंग नदी के व्यापक भू कटाव के कारण बांध पूरी तरह ध्वस्त हो जाने से दिराक सुमनी अंचल में विराट तबाही मची थी। तब से सरकार बांध के भू कटाव से सुरक्षा के लिए कई उपाय किए जा रही है परन्तु इन बांधों की स्थाई सुरक्षा की मांग बर्षों से स्थानीय लोग- संगठनों द्वारा की जा रही है ।