आज विगत वर्ष की भांति 10 बटालियन सीआरपी एफ ने बरपेटा स्थित मुख्यालय में 62वी वर्षगांठ भारी वर्षा के बावजूद धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम के तहत सुबह प्रदीप सिंह गर्ब्याल, कमान्डेंट ने शहीद वेदी में माल्यार्पण कर बल के शहीदों को याद किया और क्वार्टर गार्ड में सलामी ली। तत्पश्चात् उपस्थित अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण तथा जवानों को संबोधित करते हुवे सैनिक सम्मेलन लिया एवं बटालियन की इतिहास, बीरगाथाए वह आज के परिस्थिति अनुरूप ड्यूटी निष्पादन हेतु परामर्श दिया। इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर डॉक्टर अमृता आर नायर, चिकित्सा अधिकारी 10 बटालियन सीआरपीएफ, डॉक्टर असरफ उल आलम, चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर अभिषेक डेका, पी.जी, फकुरुद्दीन अली अहमद मेडिकल एवं अस्पताल, बरपेटा के सहयोगी में आयोजन किया गया। जिसमे प्रदीप सिंह गर्ब्याल, कमान्डेंट , जी .टी . लेप्चा , द्वितीय कमान अधिकारी, मास्टर विकास, सहायक कमान्डेंट 10 बटालियन के अलावा वाहिनी के कई अधीनस्थ अधिकारीगण, व अन्य जवानों ने रक्तदान कियाा। शाम को जवानों के बीच खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया एवं सामूहिक बड़ा खाना का भी आयोजन किया। इस अवसर पर 10 बटालियन सी आर पी एफ के कमान्डेंट, प्रदीप सिंह गर्ब्याल ने बटालियन के सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं अन्य सैनिकों तथा उनके परिवारों को बधाई दी ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 12, 2022
- 11:24 am
- No Comments
10 बटालियन सी आर पी एफ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन
Share this post: