फॉलो करें

मेहरपुर जीपीके पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोपों का किया खंडन

150 Views
सेकंड लिंक रोड लेन नंबर 11 मे राहत वितरण में अनियमितता की शिकायत के बारे में जवाब देते हुए मेहरपुर गांव पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों ने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया। पूरे पंचायत एरिया में केवल लेन नंबर 11 से शिकायत किए जाने पर आंचलिक पंचायत सदस्य उमा सूत्रधर ने कहा कि उस गली के लोग एक व्यक्ति के भड़काने में आकर लिया हुआ राशन वापस लौटा गए। उक्त लोग विरोधी दल से जुड़े हैं इसलिए विरोध की मानसिकता से काम कर रहे हैं। ग्राम पंचायत सभानेत्री मीलू रानी सूत्रधर ने कहा कि सरकार ने जितना राशन दिया सबका सब अधिक से अधिक लोगों तक वितरण किया गया है। किसी ने कोई शिकायत की है तो वीडियो और उच्च अधिकारी उसकी जांच करेंगे। पूर्व गांव पंचायत सभापति देवाशीष राय ने कहा कि मेहरपुर गांव पंचायत में 34000 लोग रहते हैं। सरकार से 10000 लोगों के लिए राशन मिला है, तो सभी तक कैसे पहुंचेगा। विरोधी लोगों का काम है विरोध करते रहना। स्थानीय भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शिवा देव ने कहा कि हम अपने काम से प्रमाणित करेंगे, आरोप लगाने वाले लगाते रहे।
सामाजिक कार्यकर्ता चयन सूत्रधर ने कहा कि शिकायत करने का अधिकार सबको है, कोई भी शिकायत कर सकता है। हम लोग इस विपत्ति के समय ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सहायता पहुंचाने पर ध्यान दे रहे हैं प्रशासन से जो गाइडलाइन मिलती है उसके अनुसार काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मैहर पुर गांव पंचायत के प्रत्येक क्षेत्र में राहत सामग्री वितरित की गई है शिकायत केवल एक गली से हो रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल