शिवसागर (असम):शिवसागर सिविल अस्पताल में एक नाबालिग बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार परिस्मिता दत्त और बिटुपन ढेकियाल के घर में भानु भूमिज नामक नाबालिक बच्ची काम कर रही थी। शिवसागर नगर के समीप सोरोकापार नाहरि खनिक की नाबालिक बच्ची की अचानक मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
नाबालिक बच्ची को बुधवार देर रात शिवसागर सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया है कि नाबालिक बच्ची के शरीर पर जख्म के निशान पाए गए यह एक स्वाभाविक मौत नहीं है।
नाबालिक बच्ची की मौत के बाद परिजनों द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया गया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत बच्ची के परिजनों को समझा-बुझाकर परिस्थिति को शांत किया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।