101 Views
प्रधानमंत्री की सबका साथ सबका विकास नारे का उपयोग क्षेत्र के विधायक कौशिक राय बखुबी कर रहे हैं। आज क्षेत्र कइ स्थानों पर एकबार फिर, कइ सामुहिक भवन, नाचघर आदि का आधार शिला रखा। जिसमें श्रीबार गांव पंचायत इलाके में मणिपुरी महासभा का , कार्यालय तथा प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कार्य का आधार शिला रखा, जो कि कुल पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित होंगी। साथ ही क्षेत्र के पालरबंद चाय बागान में सांसद एल ए डि एस २०२२-२३ के तहत , सांसद प्रतिनिधि पुलक दास के साथ १२लाख रुपए से निर्माण होने वाले नाचघर का आधार शिला रखा। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत सभा में अपने बक्तब्य में क्षेत्र के विधायक कौशिक राय ने लोगों से कहा कि इस नाचघर को, घाटी के सबसे सुंदर नाचघर बनाने के लिए, असम कला दर्शन के तहत और १३ लाख रुपए की मंजूरी करवाया जाएगा। साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए विधायक ने इलाके में बृक्षरोपण भी किया।